Oct 26, 2025

खैरीघाट पुलिस ने किया हत्या कांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद

 खैरीघाट पुलिस ने किया हत्या कांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद

बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी व अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खैरीघाट थाना पुलिस, स्वॉट और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने एक हत्या कांड का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है तथा घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू भी बरामद किया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी महसी धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने मु.अ.सं. 536/2025 धारा 103(1), 351(3) बीएनएस के तहत दर्ज हत्या कांड का सफल अनावरण किया।घटना का विवरण25 अक्टूबर 2025 को हसीना बेगम पत्नी जाकिर निवासी अलीनगर कला, थाना खैरीघाट ने सूचना दी थी कि उसके चचिया ससुर आसिफ अली, बहनोई रोजन अली तथा साले नफीस ने भूमि विवाद के चलते उसके पति जाकिर की हत्या कर दी। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम को जांच सौंप दी गई।जांच के दौरान स्वॉट और सर्विलांस टीम ने तकनीकी व मुखबिर जानकारी के आधार पर पाया कि हत्या में स्वयं वादिनी हसीना बेगम और अब्दुल सलाम उर्फ पिद्दी शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि हसीना और अब्दुल सलाम के बीच दो वर्षों से प्रेम संबंध थे और हसीना का पति इसका विरोध करता था। इसी कारण दोनों ने उसकी हत्या की योजना बनाई थी।24 अक्टूबर की रात दोनों ने मिलकर जाकिर का गला दबाकर उसकी हत्या की और शव को दरवाजे के बाहर फेंक दिया। बाद में उन्होंने दूसरों पर आरोप लगाकर गुमराह करने का प्रयास किया।बरामदगीअभियुक्त अब्दुल सलाम की निशानदेही पर स्टील का चाकू, ग्रे रंग की हुड्डी (खून के धब्बों सहित), पीला दुपट्टा तथा दो मोबाइल फोन—एक इनफिनिक्स और एक आई-टेल कम्पनी का—बरामद किए गए।गिरफ्तार अभियुक्तअब्दुल सलाम उर्फ पिद्दी, पुत्र मासूम अली, निवासी अलीनगर कला, थाना खैरीघाट, आयु 20 वर्षहसीना बेगम, पत्नी जाकिर, निवासी अलीनगर कला, थाना खैरीघाट, आयु 30 वर्षकार्रवाई में शामिल पुलिस टीमथाना खैरीघाट: थानाध्यक्ष राशिद अली, हे0का0 अवधेश यादव, हे0का0 हनुमान यादव, हे0का0 दयानंद सिंह, महिला आरक्षी पुष्पा यादव।स्वॉट/सर्विलांस टीम: प्रभारी मनोज सिंह यादव, उ0नि0 सर्वजीत गुप्ता, हे0का0 अजीत चंद्र, प्रदीप कुशवाहा, का0 प्रदीप कुमार, राहुल बाजपेई, नितिन अवस्थी, अंकुर यादव, अमित यादव, आनन्द उपाध्याय, विष्णु प्रताप सिंह, संतोष कुमार, बजरंगी राय आदि।

No comments: