Oct 14, 2025

न्यायालय परिसर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, लहूलुहान हालात में भेजा गया अस्पताल

लखनऊ - पीलीभीत के शहर कोतवाली अंतर्गत जिला  न्यायालय परिसर में वकील पर जानलेवा हमले के बाद हड़कंप मच गया। मर्डर मामले में आये वादी पक्ष द्वारा हमला किए जाने की बात सामने आई है। हमले में लहूलुहान वकील को आनन फानन में इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इधर मौका पाकर वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि दो आरोपियों द्वारा अधिवक्ता पर हथियार से हमला किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने कोर्ट पहुंचकर वकीलों से बातचीत की।
एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं।

No comments: