कैसरगंज तहसील को जोड़ने वाला कडसर-लदोर संपर्क मार्ग पूरी तरह जर्जर
गांवों के बीच आवागमन बाधित, ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग उठाई
बहराइच/कैसरगंज तहसील को जोड़ने वाली कडसर से लदोर जाने वाली लगभग 2 किलोमीटर लंबी संपर्क मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। यह सड़क जोड़िहानीम मंदिर तक गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।यह मार्ग गुथिया, कड़सर, लदौर, ग्यारह सो रेती, गोडहिया सहित कई गांवों को आपस में जोड़ता है। इसके बावजूद सड़क की स्थिति लंबे समय से दुरुस्त नहीं की गई है। क्षेत्रवासी बताते हैं कि यह मार्ग पूरे इलाके का मुख्य संपर्क मार्ग है, लेकिन इसके रखरखाव में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है।बरसात में स्थिति और भी बदतरआम दिनों में भी इस जर्जर सड़क पर चलना मुश्किल होता है, जबकि बारिश के मौसम में हालात और बिगड़ जाते हैं। जगह-जगह बने गड्ढे जलभराव में तब्दील हो जाते हैं, जिससे पैदल और वाहन दोनों प्रकार का आना-जाना जोखिम भरा हो जाता है।ग्रामीणों की पीड़ा लदौर निवासी शिवम सिंह ने बताया कि सरकारी अस्पताल और स्कूल जाने के लिए इसी मार्ग का उपयोग किया जाता है। सड़क की खराब हालत के कारण मरीजों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।रुकनापुर निवासी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि यह मुख्य संपर्क मार्ग होने के कारण विद्यालयों के वाहन भी इसी रास्ते से गुजरते हैं, मगर सड़क की बदतर स्थिति देखकर कई स्कूल प्रबंधन वाहन भेजने से कतराते हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।शासन-प्रशासन से गुहारक्षेत्र के निवासियों ने शासन-प्रशासन से सड़क की तुरंत मरम्मत या पुनर्निर्माण कराने की अपील की है। ग्रामीणों के अनुसार इस विषय पर कई बार शिकायतें और मांगें की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
No comments:
Post a Comment