Oct 14, 2025

मिशन शक्ति 5.0 के तहत बहराइच पुलिस ने बहू-बेटी सम्मेलन कर महिलाओं को किया जागरूक

 मिशन शक्ति 5.0 के तहत बहराइच पुलिस ने बहू-बेटी सम्मेलन कर महिलाओं को किया जागरूक

बहराइच/आज दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन में मिशन शक्ति 5.0 के तहत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बहू-बेटी सम्मेलन आयोजित किए गए। इन सम्मेलनों में थानों की मिशन शक्ति टीम एवं एंटी रोमियो टीम के साथ स्थानीय आशा बहुएं, समूह सखी और विभिन्न गांवों की महिलाएं एवं बालिकाएं शामिल हुईं।कार्यक्रम के दौरान टीमों ने घर-घर जाकर महिलाओं व बालिकाओं से संपर्क कर उनकी समस्याएं जानीं और उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। महिलाओं को एकत्र कर चौपाल के रूप में जागरूकता संवाद आयोजित किया गया, जिसमें महिला सुरक्षा, स्वावलंबन, कानूनी अधिकारों तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा की गई।महिलाओं और बालिकाओं को निम्न महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई —

महिला पॉवर लाइन 1090, पुलिस आपात सेवा 112, एम्बुलेंस सेवा 108, चाइल्ड लाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 तथा साइबर हेल्पलाइन 1930।

साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति या समस्या में वे तत्काल इन सेवाओं पर संपर्क कर सकती हैं, जहां पुलिस अथवा संबंधित विभाग तुरंत सहायता करेंगे।विभिन्न स्थानों पर हुए आयोजनउ0 प्रा0 विद्यालय झालाकला – थाना मटेराथाना क्षेत्र भ्रमण – थाना दरगाह शरीफ,मोहल्ला वजीरबाग – थाना कोतवाली नगर,ग्राम लोनियनपुरवा, कनपुरवा – थाना कैसरंगज,ग्राम नकहा – थाना खैरीघाट,थाना क्षेत्र भ्रमण – थाना कोतवाली देहात,ग्राम मल्हन सिंह चिलहरिया – थाना रानीपुर,ग्राम बसंतपुर – थाना हुजूरपुर

No comments: