मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत बहराइच में जागरूकता कार्यक्रम, महिलाओं-बालिकाओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुण
जनपद बहराइच में मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत थानों पर गठित मिशन शक्ति टीमों ने विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य प्रतिभागियों को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों और आत्म-सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करना था।कार्यक्रम की मुख्य बातेंव्यक्तिगत सुरक्षा एवं सजगता:गुड टच और बैड टच का फर्क समझाया गया और किसी भी बुरे स्पर्श का विरोध करने की सलाह दी गई।ईव टीजिंग, छेड़छाड़, घरेलू हिंसा और यौन हिंसा से निपटने के कानूनी और व्यावहारिक तरीके बताए गए।साइबर सुरक्षा:ऑनलाइन उत्पीड़न, साइबर स्टॉकिंग, फिशिंग और अश्लील संदेश जैसी चुनौतियों से बचने के उपाय साझा किए गए।प्रतिभागियों को निजी जानकारी सुरक्षित रखने और किसी भी साइबर अपराध की शिकायत तुरंत करने के लिए प्रेरित किया गया।सरकारी योजनाएं एवं हेल्पलाइन:महिला सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं व हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।आयोजित स्थलकस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय (थाना मोतीपुर), अब्दुल कादिर इंटर कॉलेज (थाना रिसिया), बप्पा जी इंटर कॉलेज (थाना सुजौली), राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (थाना जरवल रोड), श्री राम शरण पटेल गुरुकुल एकेडमी (थाना रूपईडीहा), चौधरी ओमकार नाथ इंटर कॉलेज (थाना बौण्डी), उच्च प्राथमिक विद्यालय (थाना रामगांव) समेत अन्य विद्यालय।


No comments:
Post a Comment