Oct 14, 2025

मिशन शक्ति व एण्टी रोमियो टीम रूपईडीहा द्वारा मनचला युवक गिरफ्तार

 मिशन शक्ति व एण्टी रोमियो टीम रूपईडीहा द्वारा मनचला युवक गिरफ्तार

बहराइच -महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के तहत संचालित मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के दौरान थाना रूपईडीहा, जनपद बहराइच की मिशन शक्ति एवं एण्टी रोमियो टीम ने एक मनचले युवक को गिरफ्तार किया।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच के दिशा-निर्देश में, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी एवं क्षेत्राधिकारी नानपारा श्री प्रद्युम्न सिंह के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत के नेतृत्त्व में की गई।उपनिरीक्षक संजीव कुमार मय हमराही पुलिस बल के साथ मिशन शक्ति अभियान के दौरान गश्त पर थे, तभी स्टेशन रोड स्थित फल की दुकान के पास एक युवक महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति अश्लील टिप्पणियाँ एवं हरकतें करता पाया गया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मोनू उर्फ चुन्ना कसगर, पुत्र अली हुसैन कसगर, निवासी रानी तालाब, थाना ओड़ा फरारी, जिला बांके (नेपाल), उम्र लगभग 25 वर्ष के रूप में हुई। अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 299/2025, धारा 296 BNS के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है।गिरफ्तारी का स्थान: स्टेशन रोड, फल की दुकान के पास, कस्बा रूपईडीहा, जनपद बहराइचगिरफ्तारी एवं बरामदगी पुलिस टीम:उ0नि0 संजीव कुमारहे0का0 समशेर अहमदहे0का0 अर्जुन प्रसाद मौर्याम0का0 प्रिया पाण्डेयम0का0 कनक सरोज

No comments: