Oct 14, 2025

आगामी दीपावली व अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की छापेमारी जारी



खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में पकड़ा खाद्य पदार्थ

गोण्डा - आगामी दीपावली त्यौहार पर मिलावटी खोया,पनीर, मिठाई व खाद्य पदार्थों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ.प्र. लखनऊ द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में सहायक आयुक्त (खाद्य) गोण्डा के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोण्डा संजय कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में खाद्य टीम द्वारा ग्राम-अकौनी पूरे दरौली, थाना-ऊमरी बेगमगंज, तहसील-तरबगंज, गोण्डा में उपजिलाधिकारी विश्वमित्र सिंह के नेतृत्व में एक खाद्य प्रतिष्ठान पर छापा मारकर प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए छेना मिठाई के दो नमूने, अपमिश्रक का एक नमूना, दूध का एक नमूना, पनीर का एक नमूना, कुल पाँच नमूने जाँच हेतु संकलित किये गये। इस खाद्य प्रतिष्ठान के मालिक शिवचरन पुत्र- झगरू द्वारा किराये के प्लॉट में बगैर फूड लाइसेंस प्राप्त किये छेना व पनीर का विनिर्माण (खाद्य कारोबार) किया जा रहा था। 
मौके पर बड़ी मात्रा में संदूषित, दुर्गंधयुक्त व चींटे/कीडों से युक्त छेना पाया गया। जिसे खाद्य कारोबारकर्ता उपरोक्त की सहमति से विनष्ट कराया गया। विनष्ट किये गये छेना मिठाई की मात्रा 5970 किग्रा है जिसका अनुमानित मूल्य लगभग रू. 7,76000/- ( रूपए सात लाख छिहत्तर ) है। खाद्य कारोबार कर्ता उपरोक्त को सख़्त निर्देश देते हुए बिना खाद्य लाइसेंस प्राप्त किए जाने वाले कारोबार बंद कराया गया।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी,संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में खाद्य टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण डॉ. संजय सिंह, प्रमोद कुमार, संतोष कुमार, व अंकुर मिश्रा सम्मिलित रहे।

No comments: