मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत बहराइच में विभिन्न थाना क्षेत्रों में महिला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जनपद बहराइच के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों और सरकारी योजनाओं के प्रति सचेत करना और उन्हें सशक्त बनाना रहा।कार्यक्रम के मुख्य बिंदु गुड टच और बैड टच: बच्चों और महिलाओं को सही और गलत स्पर्श का अंतर समझाया गया, और किसी बुरे स्पर्श की स्थिति में तुरंत विरोध करने एवं विश्वासपात्र व्यक्ति को सूचित करने के लिए प्रेरित किया गया।ईव टीजिंग एवं छेड़छाड़: सार्वजनिक स्थानों पर उत्पीड़न से निपटने के उपाय बताए गए और पुलिस से तत्काल संपर्क करने की सलाह दी गई।घरेलू हिंसा: शारीरिक और मानसिक हिंसा की पहचान और इसके खिलाफ कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई।यौन हिंसा: यौन उत्पीड़न और हमलों के मामलों में तुरंत मदद लेने और कानूनी कार्रवाई करने के लिए जागरूक किया गया।साइबर सुरक्षा: ऑनलाइन उत्पीड़न, फिशिंग, साइबर स्टॉकिंग और अश्लील संदेश जैसे अपराधों से बचने के उपाय बताए गए।
डरें नहीं, बोलें": महिलाओं को किसी भी प्रकार के उत्पीड़न में चुप न रहने, खुलकर शिकायत करने और सहायता लेने के लिए प्रेरित किया गया।सरकारी योजनाएं एवं हेल्पलाइन: महिला सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न सरकारी योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।कार्यक्रम के स्थान थाना हरदी - ग्राम सभा सुरजापुर दा. सूरजना थाना कोतवाली नगर - सिविल लाइन चौकी शक्ति कुआं थाना रिसिया - ग्राम सईदा थाना मोतीपुर - ग्राम लौकाही (नेपाल बॉर्डर)थाना रूपईडीहा - ग्राम बरगदहा थाना कोतवाली देहात - ग्राम ललहा थाना रामगांव - मनिहारान टेपरा दा0 बसौना माफी,थाना खैरीघाट - ग्राम छतरपुर ,थाना जरवल रोड - ग्राम अलीनगर थाना नवाबगंज - चौपाल आयोजन ,थाना कैसरगंज - मंगला मेला रामलीला मैदान थाना सुजौली - ग्राम चफरिया मिशन शक्ति टीम विभिन्न थाना क्षेत्रों की मिशन शक्ति टीमों ने इन कार्यक्रमों में भाग लेकर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया।
No comments:
Post a Comment