Oct 5, 2025

ग्राम ककरहा में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ग्राम ककरहा में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बहराइच -थाना कोतवाली मुर्तिहा की मिशन शक्ति टीम ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ग्राम ककरहा में महिलाओं और बालिकाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं और आशा बहुएं सहित कई महिलाएं मौजूद रहीं।कार्यक्रम में महिला सुरक्षा, साइबर अपराध और करियर काउंसलिंग पर विस्तार से जानकारी दी गई। महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098, 1076, 181, 112, 108 और 1930 की जानकारी भी प्रदान की गई। टीम ने महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।मिशन शक्ति टीम: व0उ0नि0 , गगन दीक्षित, उ0नि0 अजीत सिंह, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार, महिला आरक्षी रश्मि शुक्ला और काजल विमल।

No comments: