मिशन शक्ति जागरुकता अभियान के अन्तर्गत 01 अभियुक्त के विरुद्ध बीएनएस की धाराओं में कार्यवाही
कैसरगंज ,मिशन शक्ति फेज 5 के तहत वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे नारी मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एण्टीरोमियों अभियान के तहत मिशन शक्ति टीम / एण्टीरोमियों टीम थाना कैसरगंज जनपद उच्चाधिकारी द्वारा दिए गये आदेशो निर्देशों के क्रम रामलीला मैदान मंगल मेला गो0 नंबर 02 थाना कैसरगंज जनपद बहराइच में महिला चौपाल लगाकर जिसमें आंगनवाड़ी व आशा बहू कार्यकत्री भी मौजूद रही संचालित जन कल्याणकरी योजना के बारे मे व बालिकाओं से उनकी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति उन्हें जागरूक किया गया। बच्चों से बातचीत की गई वह समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई तथा महिला सुरक्षा के दृष्टिगत व महिला संबंधी घटित अपराध की शिकायत के क्रम में मिशन शक्ति टीम थाना कैसरगंज जनपद बहराइच द्वारा चलाये गये अभियान के तहत आज दिनांक 05.10.25 को मिशन शक्ति टीम थाना कैसरगंज जनपद बहराइच द्वारा वाहन चेकिंग तथा क्षेत्र भ्रमण करते हुए विजयपुर तिराहे पर पहुंची तो ज्ञात हुआ एक व्यक्ति कलामुद्दीन पुत्र मैनुद्दीन निवासी सैदपुर विजयपुर थाना कैसरगंज जनपद बहराइच मोटरसाइकिल वाहन सं. UP32EB5974 पर बैठकर आते जाते लोगों पर टिप्पणी बदतमीजी करते हुए हंगामा खड़ा कर रहा था जिससे शांति व्यवस्था बाधित हो रही थी तथा मौके पर समझाने बुझाने पर और अधिक उग्र होने लगा अतः कलामुद्दीन उपरोक्त को धारा 170 BNSS से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस के गिरफ्तार माननीय न्यायालय रवाना किया गया। तथा उक्त वाहन UP32EB5974 सीज करने की वैधानिक कार्यवाही की गई है।
No comments:
Post a Comment