ग्राम इंदूर में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक
बहराइच /फखरपुर -मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत ग्राम इंदूर, थाना फखरपुर, जनपद बहराइच में महिला सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति टीम द्वारा क्षेत्र की महिलाओं व बालिकाओं को महिला सहायता हेतु संचालित टोल फ्री नंबर (1090, 1098, 1076, 112, 181, 108, 1930 आदि) की जानकारी दी गई तथा उन्हें अपने अधिकारों और आत्मसुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।मिशन शक्ति टीम ने बालिकाओं से संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।मिशन शक्ति टीम में शामिल अधिकारी:
निरीक्षक समर सिंह, उपनिरीक्षक श्याम सिंह, उपनिरीक्षक सूर्यकांत चौबे, मुख्य आरक्षी रामानंद यादव, आरक्षी धीरेंद्र सिंह, आरक्षी अजय यादव, महिला आरक्षी सरिता यादव तथा मनीषा भारती।
No comments:
Post a Comment