Oct 21, 2025

सराफा व्यवसाई की दुकान में सेंध काटकर 40लाख के गहने ले गए चोर

गोण्डा - जिले के नवाबगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत किशुनदासपुर में दीपावली पर सर्राफा व्यवसाई की दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने लाखों के जेवरात पार कर दिए । जिससे दीपावली में सर्राफा कारोबारी का दिवाला निकल गया। सेंध काटकर बेखौफ चोरों 40 लाख के गहने उठा ले गए।
 शातिर चोर पीछे की दीवार काटकर दुकान में घुस गए और सराफा व्यवसाई का भारी नुकसान कर दिया।
पीड़ित व्यवसाई की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना के बारे में जांच -पड़ताल कर रही है। 

No comments: