गोण्डा: पात्र परिवारों के लिए आवासीय सुविधा सुनिश्चित करने सर्वेक्षण में बढ़ी अवधि
गोण्डा – भारत सरकार के निर्देश पर आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश द्वारा जारी आदेश के तहत आवास प्लस सर्वेक्षण–2024 की समय-सीमा को बढ़ा दिया गया है। अब यह सर्वेक्षण 14 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस अवधि में नये लाभार्थियों का डेटा कैप्चर किया जाएगा ताकि पात्र परिवारों को आवासीय सुविधा से वंचित न रहना पड़े।
जिला ग्राम विकास अभिकरण गोण्डा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी खण्ड विकास अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि तत्काल प्रभाव से यह कार्य प्रारंभ करें। जिन लाभार्थियों का सर्वेक्षण पहले छूट गया था, उन्हें इस अवधि में चिह्नित कर डेटा कैप्चर किया जाएगा।
परियोजना निदेशक, जिला ग्राम विकास अभिकरण गोण्डा ने बताया कि यदि किसी भी कारणवश पात्र लाभार्थी सर्वेक्षण की तिथि पर उपस्थित न हो पाए तो उन्हें पुनः अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने अपील की कि जिन परिवारों को अब तक आवासीय सुविधा प्राप्त नहीं हुई है, वे अपने को पात्र मानते हों तो संबंधित ग्राम विकास खंड से संपर्क कर अपना सर्वेक्षण अवश्य कराएं। सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में इस सूचना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी पात्र परिवार छूट न सके।
No comments:
Post a Comment