Oct 6, 2025

महिला सुरक्षा ही समाज की प्रगति का आधार है: पुलिस

 महिला सुरक्षा ही समाज की प्रगति का आधार है: पुलिस

 अधीक्षकसर सैय्यद गर्ल्स इण्टर कॉलेज में हुआ भव्य जनजागरूकता कार्यक्रम 

बहराइच, । उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए संचालित मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के सर सैय्यद गर्ल्स इण्टर कॉलेज में एक भव्य जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं से संवाद कर उन्हें सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने महिला सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को समाज की प्रगति का आधार बताया। उन्होंने महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों – वूमेन पॉवर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, एम्बुलेंस सेवा 108, चाइल्ड लाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 तथा साइबर हेल्पलाइन 1930 – की जानकारी दी। साथ ही गुड टच-बैड टच, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा कर सतर्कता बरतने की अपील की।महिलाओं और छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों और सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए पम्पलेट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि नारी सशक्तिकरण ही सशक्त समाज की पहचान है, और मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत हर महिला को सुरक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह प्रयास एक महत्वपूर्ण कदम है।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के सिद्धांत पर चलकर ही सुरक्षित और प्रगतिशील समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने सभी से सामूहिक रूप से अपराध मुक्त समाज की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकारी नगर पहु्प सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर राकेश कुमार सिंह, प्रभारी महिला थाना श्रीमती मंजू यादव, थाना स्तर की मिशन शक्ति टीम, कॉलेज प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, शिक्षिकाएँ एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं।

No comments: