कोई भी सूचना प्राप्त होने पर उसकी सत्यता की पुष्टि के पश्चात ही पुलिस विभाग अथवा अन्य सम्बन्धित विभाग को दें सूचना
झूठी एवं फर्जी सूचना देने वाले व उनका सहयोग करने वालों पर होगी वैधानिक कार्यवाही
झूठी सूचना का विवरण
गोण्डा - 27.09.2025 को थाना परसपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मोटरूगवाल पूरवा मौजा पूरे अंगद निवासी राघवराम पुत्र बाउर चौहान द्वारा 112 पर सूचना दी गई कि ग्राम राधेपुरवा मौजा बहुवनमदार माझा में दो अज्ञात व्यक्तियों ने सुनीता पत्नी पप्पू साहनी निवासी बमबम पुरवा मौजा बहुवनमदार माझा थाना परसपुर जनपद गोंडा से नाक की कील व गले की मटर माला छीन ली है। सूचना पर थाना परसपुर पुलिस व उच्चाधिकारियों द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। फील्ड यूनिट टीम द्वारा साक्ष्य संकलन कराया गया तथा पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस सहित 04 टीमों का गठन किया गया। जाँच के दौरान तकनीकी एवं मैनुअल साक्ष्यों के विश्लेषण, स्थानीय लोगों से पूछताछ तथा वादिनी के बयान में विरोधाभास पाए जाने पर घटना संदिग्ध पाई गई। कड़ाई से पूछताछ करने पर वादिनी ने स्वयं स्वीकार किया कि उसके साथ छिनैती की कोई घटना नहीं हुई है, बल्कि क्षेत्र में फैली अफवाहों के आधार पर छिनैती की झूठी कहानी गढ़ी थी। वादिनी की निशानदेही पर उसके घर से नाक की सोने की कील व मटर माला बरामद की गई। इस प्रकार थाना परसपुर पुलिस द्वारा मात्र 24 घंटे में घटना का सफल अनावरण कर झूठी सूचना का खुलासा कर लिया गया है। प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
महत्वपूर्ण अपील
झूठी सूचना देना न केवल सामाजिक व्यवस्था को बाधित करता है, बल्कि इससे सार्वजनिक संसाधनों का अनावश्यक दुरुपयोग होता है एवं जनमानस में भय या भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है । अतः सभी नागरिकों से आग्रह है कि कोई भी सूचना प्राप्त होने पर उसकी सत्यता की पुष्टि के पश्चात ही पुलिस विभाग अथवा अन्य सम्बन्धित कार्यालय को सूचित करें । झूठी, भ्रामक अथवा निराधार शिकायत/सूचना देने वालों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसकी सजा छह माह से दो वर्ष तक का कारावास एवं पांच हजार रुपये तक का जुर्माना अथवा दोनो हो सकते हैं ।
पुलिस विभाग नागरिकों को आश्वस्त करता है कि शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पूर्णतः कृतसंकल्पित है तथा किसी भी प्रकार की असत्य सूचना को कतई प्रोत्साहित नहीं किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment