मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं को किया गया जागरूक
बहराइच,मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत थाना फखरपुर व सीएचसी फखरपुर में आज बालिकाओं को जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न जानकारियाँ प्रदान की गईं। इस दौरान बालिकाओं को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया तथा करियर संबंधी काउंसलिंग भी की गई।महिलाओं और बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ करते हुए उन्हें महिला अपराध, साइबर अपराध व अन्य आपात स्थितियों में शिकायत दर्ज कराने हेतु टोल फ्री नंबरों जैसे 1090, 1098, 1076, 112, 181, 108 एवं 1930 की जानकारी दी गई।कार्यक्रम में निरीक्षक अपराध समर सिंह, उपनिरीक्षक श्याम सिंह यादव, मुख्य आरक्षी रामानंद यादव, महिला आरक्षी कुसुम चौधरी व महिला आरक्षी सरिता यादव की उपस्थिति रही।Sep 28, 2025
मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं को किया गया जागरूक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment