Sep 10, 2025

टीचर का खौफनाक कारनामा, छात्र की गला दबाकर मारने का आरोप

लखनऊ - चंदौली के चकिया स्थित आदित्य नारायण इंटर कॉलेज में एक टीचर का खौफनाक कारनामा सामने आया है जहां, टीचर पर छात्र का गला दबाकर मारने का आरोप लगा है, पीड़ित छात्र को मेडिकल कॉलेज ट्रॉमा हेतु रेफर कर दिया गया है। में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि छात्रों को स्कूल टूर लेकर विवाद के बाद मामला बढ़ गया, जिसके चलते टीचर दिनेश ने एक छात्र का गला दबा दिया,साथी छात्रों ने बचाया तो टीचर उनसे भी हाथापाई करने लगा।
मामले में पीड़ित छात्र की मां ने चकिया थाने में तहरीर
देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है, उसे चकिया से ट्रॉमा सेंटरवनारस के लिए रेफर किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।


No comments: