Sep 7, 2025

प्रेमी भांजे के साथ मिलकर पत्नी ने पति की ले ली जान

लखनऊ - कानपुर में पत्नी ने प्रेमी भांजे के साथ मिलकर की पति की हत्या कर डाली। पहले चाय में नशीली गोली देकर बेहोश किया फिर फिर साबड़ से सिर पर धड़ाधड़ वार कर उसे मार डाला और शव को ले जाकर बगीचे में दफना दिया। शव को गलाने के लिए  नमक डालकर मामले को खत्म कर दिया। सबको गुमराह करते हुए पत्नी ने 10 महीने तक कहा पति गुजरात गये हैं। बेटे के शक और बहन की रिपोर्ट से मामले की परत खुलने लगी और पुलिस ने खुदाई करके शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने पत्नी और भांजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूरी घटना सचेंडी थानाक्षेत्र अन्तर्गत लालूपुर गांव की बताई जा रही है।

No comments: