शिक्षक की स्मृति में देव परिवार ने लगवाया धर्मार्थ प्याऊ
रामगांव-बहराइच:- दिवंगत शिक्षक की स्मृति में देव परिवार की ओर से धर्मार्थ प्याऊ लगवाया गया। इससे मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं व स्कूली बच्चों को शुद्ध पेयजल मिलने में आसानी होगी।पयागपुर ब्लाक के पीएमश्री विद्यालय झाला व काली माता मंदिर पर दिवंगत शिक्षक स्वर्गीय कृष्ण कुमार पांडेय की स्मृति में उनके बेटे व चित्तौरा ब्लाक संसाधन केंद्र के कार्यालय सहायक दिलीप कुमार पांडेय ने देव परिवार की ओर से धर्मार्थ प्याऊ का निर्माण कराया। उन्होंने कहा कि इससे विद्यालय के बच्चों व मंदिर आने वाले भक्तों को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। यह हमारे पिता के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच आशीष कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी चित्तौरा पुष्पेंद्र जैन रहे। दिवंगत शिक्षक की पत्नी के पूजन के बाद अधिकारियों धर्मार्थ प्याऊ का उद्घाटन किया। इस मौके पर राम कुमार पांडेय, बलदेव प्रसाद पांडेय, आनंद मोहन मिश्र, आनंद बिहारी शुक्ल, महेंद्र प्रताप सिंह, गोपालजी शुक्ल, पवन शुक्ल, अखिलेश मिश्र, सुदीप पांडेय, महीप पांडेय, मधुलिका पांडेय, कामेश सिंह, अभिनव, अमित आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment