गोण्डा - जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन ने शुक्रवार को तहसील करनैलगंज के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बहुवन मदार माझा एवं आसपास की बाढ़ चौकियों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयबद्ध ढंग से पूर्ण कर ली जाएं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बहुवन मदार माझा गांव में बाढ़ की स्थिति, नदी के जलस्तर तथा संभावित खतरे की समीक्षा की। उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर निगरानी रखी जाए एवं नाव, जीवन रक्षक जैकेट, सर्च लाइट, रस्सी, सैटेलाइट फोन जैसी सामग्री पूर्ण रूप से तैयार रखी जाए।
बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति, रजिस्टर संधारण, संचार व्यवस्था तथा सूचना तंत्र की भी उन्होंने जांच की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि राहत एवं बचाव कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि प्रभावित क्षेत्रों में पहले से ही चिन्हित आश्रय स्थलों पर पेयजल, शौचालय, भोजन एवं चिकित्सा आदि मूलभूत सुविधाएं सुलभ कराई जाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि जनहानि किसी भी कीमत पर न हो और लोग सुरक्षित रहें। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अफवाहों से बचें, प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति की सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन या कन्ट्रोल रूम को दें। साथ ही उन्होंने मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं की बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डूबे हुए फसलों का सर्वे करा कर संबंधित किसानों को समय से मुआवजा उपलब्ध करायें।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ से निपटने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण रूप से प्रभावी हों और सतर्कता बनाए रखी जाए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी करनैलगंज, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राजेश श्रीवास्तव एक्सईएएन बाढ़खंड जय सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment