Aug 7, 2025

बलिया में सियासी घमासान, भिड़े मंत्री दयाशंकर सिंह व बसपा विधायक उमाशंकर सिंह

बलिया में सियासी भिड़ंत सामने आई है जहां बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने अब दयाशंकर सिंह पर  पलटवार करते हुए बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि यदि हम मंत्री जी के कारनामों को उजागर करेंगे, तो फिर उन्हें छुपने की जगह नहीं मिलेगी। बलिया में मंत्री बनाम विधायक की सियासत को काफी गर्माहट मिली है। कल पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को लेकर मंत्री दयाशंकर सिंह का तीखा बयान आया था  जिसपर सपा विधायक उमाशंकर सिंह का करारा पलटवार सामने आया है। बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीडब्ल्यूडी के अफसरों को बसपा का बताया जा रहा है, ये सरासर झूठ है उन्होंने मंत्री पर रसड़ा के विकास कार्यों को मंत्री जानबूझकर रुकवाने का गंभीर आरोप लगाया है। मंत्री ने मुख्यमंत्री तक जाकर परियोजनाएं हटवाने की शिकायत की है।


No comments: