Aug 28, 2025

झपटमारी के तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

 झपटमारी के तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

फखरपुर, बहराइच। जबरदस्ती लूटपाट और छीना झपटी के मामले में थाना क्षेत्र फखरपुर में अभियुक्त नौशाद खां, बाबू उर्फ गुल्लू खां और मारुफ खां निवासी पहाड़पुरवा थाना कैसरगंज फरार चल रहे थे।प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार सक्रिय रहते हुए तलाश में जुटी थी। धारा 304 और 317(2) के अंतर्गत उपरोक्त तीनों अभियुक्त पंजीकृत मुकदमा में हैं। उप निरीक्षक गुलाब सिंह, सूर्यकांत चौबे, आशुतोष सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमोद सिंह, कांस्टेबल राहुल सिंह, कपिल कुमार और सोनू यादव की टीम ने गुरुवार को तीनों वांछित अभियुक्तों को मय माल सहित गिरफ्तार करने में सफल रहें। रुपए 12 हजार नगद, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, चाभी गुच्छा, सफेद रंग की अपाची, तमंचा, वीवो मोबाइल, जिंदा कारतूस आदि माल बरामद हुए। कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश होने के लिए भेज दिया गया। झपटमारी चोरी का ही एक रूप है। धारा 304 के अंतर्गत अभियुक्त को 3 साल की सजा और जुर्माना हो सकती है।

No comments: