Aug 1, 2025

नवागंतुक डीएम का बीएसए और बीईओ ने किया स्वागत

 नवागंतुक डीएम का बीएसए और बीईओ ने किया स्वागत

बहराइच। शासन ने जनपद का जिलाधिकारी मोनिका रानी के स्थान पर अक्षय त्रिपाठी को बनाया है। नवागत जिलाधिकारी ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। सभी विभागों के मातहतों द्वारा डीएम अक्षय त्रिपाठी का स्वागत किया जा रहा है।बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से शुक्रवार को बीएसए आशीष सिंह और बीईओ अनुराग कुमार मिश्र ने मिलकर नवागत डीएम को भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी की प्रतिमा तथा पुष्पगुच्छ  देकर स्वागत किया। डीएम ने कहा कि विभागीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा सभी लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूरा करने का प्रयास किया जाए। शिक्षा में नवाचारों पर जोर दिया। राज्य सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं का लाभ सभी छात्र - छात्राओं को जरूर मिले। डीएम ने बेसिक शिक्षा विभाग को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया।

No comments: