Aug 1, 2025

प्रदेश में एक छांगुर बाबा जैसा एक और नाम आया सामने , पुलिस ने उठाया

लखनऊ - प्रदेश में एक और छांगुर बाबा निकल कर सामने आया है, जिसने महिला पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और धमकी दी। वाराणसी से छांगुर बाबा जैसा मामला सामने आया है, जहां से जबरन धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश करने के आरोपी बाबा डॉक्टर नईम कादरी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताक्ष कर रही है। आरोप है कि डॉक्टर नईम कादरी महिला पर बच्चों के धर्मांतरण और बेटी से निकाह का दबाव बना रहा था, महिला के मना करने पर उसे मारने की धमकी दी।

No comments: