Aug 31, 2025

गैस रिसाव से लगी आग से अब तक 8 लोगों की मौत, कई गंभीर

लखनऊ - आगरा के बाह स्थित जसौल पुरा गांव में गैस रिसाव से लगी आग से अब तक 8लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में 5 पुरुष तथा 3महिलाएं शामिल बताई जा रही हैं। हादसे में आग बुझाते समय 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।



No comments: