Aug 31, 2025

श्रावस्ती एसपी समेत यूपी में 8आईपीएस अधिकारियों का तबादला

 लखनऊ - यूपी में 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। शामली, श्रावस्ती तथा कानपुर देहात के एसपी हटा दिए गए। श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय एसपी कानपुर देहात, राहुल भाटी श्रावस्ती तथा नरेंद्र प्रताप सिंह को शामली का नया कप्तान बनाया गया है। इसी के साथ प्रवीण रंजन सिंह DCP नोएडा बनाए गए हैं।

No comments: