Aug 29, 2025

गोंडा सहित विभिन्न जनपदों में 2425 मुख्य सेविकाओं की हुई तैनाती




जनपद आवंटन हेतु 1 से 7 सितम्बर तक ऑनलाइन पोर्टल पर भरें वरीयता

गोण्डा -  उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ की मुख्य सेविका मुख्य परीक्षा के परिणाम में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिए गए हैं। आयोग से चयनित 2425 मुख्य सेविकाओं की नियुक्ति प्रक्रिया शासनादेश के तहत तेजी से पूरी की जा रही है।
27 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इसी क्रम में गोंडा जनपद की 37 मुख्य सेविकाओं को भी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की मौजूदगी में नियुक्ति पत्र बांटे गए।

चयनित मुख्य सेविकाओं को उनके जनपद आवंटन के लिए विभाग की ओर से ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है। अभ्यर्थी 1 सितम्बर से 7 सितम्बर 2025 तक पोर्टल https://icdspreference.upsdc.gov.in/ पर अपनी प्राथमिकताएं दर्ज कर सकेंगी। सफल लॉगिन के बाद उन्हें उपलब्ध जिलों की सूची में से अपनी वरीयता चुननी होगी। यह प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट के आधार पर होगी और वरीयता लॉक करने के बाद उसमें किसी प्रकार का बदलाव संभव नहीं होगा।
विभाग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि समय सीमा के भीतर पोर्टल पर अपनी प्राथमिकता अवश्य दर्ज करें, ताकि आगे की तैनाती की कार्रवाई सुचारु रूप से पूरी की जा सके।

No comments: