Jul 14, 2025

वकील के घर और दुकान पर इनकम टैक्स टीम की छापेमारी

गोण्डा -  जिले में वकील के घर और दुकान पर इनकम टैक्स टीम ने छापेमारी की, इनकम टैक्स टीम ने सचिन मिश्रा के घर और लौव्वाटेपरा स्थित आवास पर छापेमारी की। टीम सचिन मिश्रा को उनकी बेलसर रोड स्थित बालाजी एसोसिएट पर लेकर गई, बताया जा रहा है कि एक टीम घर तो दूसरी ने दुकान पर जांच पड़ताल की। मिल रही जानकारी के मुताबिक टीम के लोग मामले में पिछले कई घंटे से पूछताछ कर रहे हैं।

No comments: