Jul 14, 2025

गोण्डा आईटीआई में बृहद रोजगार मेले का हुआ आयोजन

गोण्डा - राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोंडा में आज वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 15 कंपनियों ने प्रतिभाग किया अभ्यर्थियों ने पहले पंजीकरण करा के अलग-अलग कंपनियों में अपने साक्षात्कार दिए , रोजगार मेले का शुभारंभ संयुक्त निदेशक देवीपाटन मंडल  प्रशि/ शिक्षु ने किया और अपने उद्बोधन में कहा कि  सभी नव युवक इस अवसर का लाभ उठायें, उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से कहा जिनका साक्षात्कार के उपरांत सिलेक्शन हो जाएगा उनको कल के कार्यक्रम विश्व कौशल दिवस के अवसर पर   जिलाधिकारी महोदया के हाथों से नियुक्ति पत्र दिया जायेगा।इस अवसर पर सेवायोजन अधिकारी, प्रधानाचार्य करनैलगंज, प्रधानाचार्य मनकापुर ,एम आई एस  मैनेजर सभी संस्थान के कार्यदेशक महोदय एवं अनुदेशक और कंपनियों के आए हुए प्रतिनिधि मिल करके रोजगार मेले को सफल बनाने का प्रयास किया l

No comments: