Aug 31, 2025

एसटीएफ व थाना कैसरगंज पुलिस टीम के संयुक्त ऑपरेशन द्वारा की गई मुठभेड़

 एसटीएफ व थाना कैसरगंज पुलिस टीम के संयुक्त ऑपरेशन द्वारा की गई मुठभेड़

घटना स्थल का निरीक्षण करते एसपी राम नयन सिंह व अन्य 

कैसरगंज बहराइच - एसटीएफ लखनऊ की टीम के द्वारा थाना कैसरगंज पर आकर सूचना दी गई कि कुछ आपराधिक व्यक्ति क्षेत्र के राजनीतिक व्यक्ति विजय सिंह को जान से मारने के उद्देश्य से आए हुए हैं । सूचना पर थाना कैसरगंज की पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र में कॉम्बिंग शुरू कर दी गई । शाम करीब 20:15 बजे गाँव कड़सर बितौरा में विजय सिंह के फ़ार्म हाउस के आस पास 04 संदिग्ध व्यक्ति एक साथ दिखे । पुलिस के आकस्मिक दबिश देने पर सभी व्यक्ति भागने लगे । उपरोक्त व्यक्तियों  में से एक व्यक्ति ने पुलिस पर फायर कर दिया । एसटीएफ और कैसरगंज पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में जवाबी कार्यवाही में आत्मरक्षा हेतु फायर किया गया जिसमें 01 अभियुक्त के पैर में गोली लगी है व मौके से 03 अन्य व्यक्ति गिरफ्तार कर लिए गए हैं। 

गिरफ्तार व घायल अभियुक्तों का विवरण

1. परशुराम मौर्य पुत्र अंगद प्रसाद नि0- बैराकिया पोस्ट सिरौली गौसपुर थाना बदोसरायों बाराबंकी उत्तर प्रदेश।

2 साकेत रावत पुत्र मेवालाल नि0- अकोहरा, थाना टिकैतनगर,  जनपद बाराबंकी उत्तर प्रदेश।

3. प्रदीप यादव पुत्र रामसागर नि0- ग्राम बरौलिया पोस्ट सिरौली गौसपुर, थाना बदोसरायों, बाराबंकी उत्तर प्रदेश। 

4. आलोक कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय हरिद्वार सिंह निवासी हाजीपुर थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी  ।,,घायल अभियुक्त को CHC कैसरगंज उपचार हेतु भेज दिया गया है, जहाँ से इलाज हेतु जिला अस्पताल बहराइच भेजा गया है।

No comments: