राजस्व वाद निस्तारित न करने वाले अधिकारी को किया जाएगा निलंबित
आयुक्त ने डीएम को दिए निलंबन की संस्तुति भेजने के निर्देश
आयुक्त ने चेताया - लापरवाह अधिकारियों पर जल्द गिरेगी राज
गोण्डा - आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील ने मंडल के सभी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी एवं राजस्व से जुड़े अन्य अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से बैठक कर राजस्व वादो के निस्तारण, वृक्षारोपण, बीज व खाद वितरण सहित अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की ।
राजस्व वादों के बढ़ते मामलों को देखते हुए आयुक्त ने राजस्व से जुड़े सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आने वाले समय में राजस्व वादों के निस्तारण में सुधार नहीं हुआ तो सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले राजस्व अधिकारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि राजस्व से जुड़े मामलों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अतः सभी राजस्व अधिकारी इसको गंभीरता से ले अन्यथा उनके खिलाफ कभी भी कार्रवाई हो सकती है।
आयुक्त ने वीसी में सभी जिलाधिकारियों के निर्देश दिये कि राजस्व वादों के निस्तारण में सबसे खराब प्रदर्शन वाले नायब तहसीलदार, तहसीलदार या अन्य संबंधित अधिकारी के निलंबन की संस्तुति भेजें जिसे शासन को प्रेषित किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी रोस्टर बनाकर राजस्व वादों को जल्द से जल्द निपटाए।
वीसी के माध्यम से आयुक्त ने वृक्षारोपण कार्य की भी समीक्षा की। इस संबंध में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए वृक्षारोपण अभियान में लगाए गए सभी वृक्षों को जीवित रखा जाए। स्कूल एवं आंगनबाड़ी केदो में सहजन का वृक्ष लगाया जाए, साथ ही उन्होंने सीएचसी पीएचसी में खाली पड़े स्थान में भी सहजन का वृक्ष लगाने और डॉक्टर के परामर्श के अनुसार मरीजों को सहजन की सब्जी भोजन में दिन के निर्देश दिए।
खाद व बीज वितरण के संबंध में उन्होंने सभी जनपदों के उप कृषि निदेशक एवं जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए की जनपद में कहीं भी खाद व बीज निर्धारित रेट से ज्यादा में नहीं बिकना चाहिए। जो दुकानदार इसकी अवहेलना करें उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए दुकान सीज किया जाए। बीज एवं खाद की दुकान प्रत्येक दिन खुलनी चाहिए एवं मानक के अनुसार बिक्री होनी चाहिये।
उन्होंने वीसी में सभी आंगनबाड़ी केदो के समय से खुलने एवं सैम बच्चों की संख्या में कमी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सैम बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी न हो इसके लिए पर्याप्त कदम उठाये जाये। इस दौरान जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा, अपर आयुक्त कमलेश चंद्र, संयुक्त विकास आयुक्त मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment