Jul 6, 2025

डॉ रोहित सक्सेना अध्यक्ष व त्रिलोकी नाथ रस्तोगी चुने गए उपाध्यक्ष


 लखनऊ - कानपुर में रविवार को योगा एसोसिएशन ऑफ इंडिया वार्षिक की आम बैठक आर. के. ग्रैंड केशव पुरम आवास विकास में की गई इस बैठक में संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों के बीच संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष पद के लिए डॉ. रोहित सक्सेना व उपाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ रस्तोगी को चुना गया इस पर संगठन के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने अपनी सहमति दी वही उनका सभी ने पटका और फूल की माला पहनकर बधाई दी वही डॉ  रोहित सक्सेना ने कहा कि  माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के दौर मे भारत ने पुनः विश्व मे अग्रज बन कर,विश्व को स्वस्थ रहने का मंत्र दिया .. काश अगर इतने सजग पहली की सरकारे होती तो मार्शल आर्ट जो की भारत से दुनिया मे सीखी आज चीन और कोरिया जैसे देश इसको अपना कॉपी राइट  न बताते ... योगा केवल शरीर ही नहीं,अपितु मस्तिष्क स्वस्थ करता हैं आज की दुनिया मे शारीरिक से ज़्यादा मानसिक बीमारीयो ने लोगो को घेर रखा हैं योगा के अलावा शरीर और दिमाग दोनो स्वस्थ रखने का कोई और उपाय नहीं है वही अवसर पर इस कार्यक्रम में संगठन के संरक्षक भूधर नारायण मिश्रा पूर्व विधायक कोषाध्यक्ष रीना पांडे,एड. लीगल एडवाइजर नरेश चंद्र त्रिपाठी एड. (पूर्व अध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन) रजनीश कटिहार उपाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष अभिनव मिश्रा एड. (कोऑर्डिनेटर व प्रदेश महासचिव) मिथुन श्रीवास्तव, एड. विभव प्रताप सिंह रेफरी कमिशन चेयरमैन रविकांत बाजपेई,कमलेश गौतम एड. सोनू कुमार,अमित कुमार,अरुण कुमार जैन,विवेक कुमार,जगदीश नारायण,अजय व्यास चंदा,मधुर श्रीवास्तव,राहुल कटिहार,सुरेंद्र निगम,शोभित पांडेय सहित आदि मौजूद रहे।

No comments: