सरकारी खजाने से बिना काम हुए पैसा निकालने का आरोप, शिकायत
बहराइच। विकास खंड जरवल के ग्राम सभा रेवढा में कागज पर ही दौड़ रहा है विकास। आपको बता दें कि यहां की प्रधान किरण यादव के पति दुःखहरण यादव जो वर्तमान मे रोजगार सेवक हैं और प्रधान प्रतिनिधि भी है, जो शासनादेश के विपरीत है, और नियम का घोर उल्लंघन है। नियम यही कहता है कि प्रधान का प्रतिनिधि किसी भी सरकारी लाभ के पद पर नहीं होना चाहिए इस ग्रामसभा में कई लाख रुपए का घोटाला देखने को मिला है जिसमें मौके पर विकास नहीं हुआ है और पैसा निकाल लिया गया है। इसी ग्राम सभा के शिकायतकर्ता बृजेश कुमार सिंह ने इस पूरे भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल जनसुनवाई पर संदर्भ संख्या 0070273 पर सभी दस्तावेजों के साथ शिकायत दर्ज कराई है। मगर जनपद बहराइच हुआ ब्लॉक जरवल के कमीशनबाज़ अधिकारियों व कर्मचारी की लापरवाही से इस शिकायत पर कोई भी जांच कमेटी का ना तो गठन हुआ है ना ही मौके पर जांच की गई है।ऊपर से शिकायतकर्ता को फोन करके ब्लॉक के माफिया ठेकेदार लोग दबाव बना रहे हैं कि आप अपनी शिकायत को वापस ले दीजिए वरना मुकदमे मे फँसा दूंगा। शिकायतकर्ता का कहना है कि हमने जो भी शिकायत किया है उसकी जांच होना चाहिए जो भी आरोपी है। अगर भ्रष्टाचार सिद्ध होता है तो उसके ऊपर मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जाए मुख्यमंत्री मा योगी आदित्यनाथ जी के अधिकारी सिर्फ परसेंटेज और कमीशन की तरफ दौड़ रहे हैं ना कि गांव के विकास से उनको लेना देना है। इसकी जांच हो तथा ग्रामसभा में विकास होना चाहिए। ऐसा नहीं होता है तो शिकायतकर्ता बड़े स्तर पर ग्राम वासियों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करेगी इसके जिम्मेदार ब्लॉक के अधिकारी होंगे।
No comments:
Post a Comment