Jul 30, 2025

महिला सिपाही का मिला सड़ा-गला शव मिला, हत्या की आशंका

 

लखनऊ - बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में एक महिला सिपाही का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। शव जिस स्थिति में मिला है वो दहशत पैदा करने वाला है। शव को मौके पर कौए नोच रहे थे। बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक महिला सिपाही का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। मृतका की पहचान विमलेश चौहान के रूप बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शव की स्थिति बेहद खराब थी और मौके पर कव्वे उसे नोचते हुए पाये गए। यह दृश्य देखकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही मसौली पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान मौके से मिली पुलिस आईडी के जरिए की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को को देखते हुए एसपी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ गरिमा पंत, थानाध्यक्ष मसौली पुलिस बल के साथ मौके पर जांच कर रहे हैं। एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि महिला सिपाही का शव मिला है। क्राइम सीन को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। किसी भी पत्रकार या आम नागरिक को घटनास्थल के पास जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। जांच के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी। फिलहाल, मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस इसे हत्या, आत्महत्या या किसी और एंगल से भी देख रही है। पुलिस के मुताबिक महिला सिपाही विमलेश पाल का शव मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरा गांव के पास खेत में बने एक तालाब के किनारे पाया गया। जानकारी के बाद स्थानीय थाने की पुलिस के अलावा एसपी, एएसपी और सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और चारों तरफ से घटनास्थल को सील कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा बताया गया कि सुबेहा में तैनात महिला सिपाही की ड्यूटी लोधेश्वर महादेव मंदिर के गर्भगृह में लगाई गई थी, लेकिन वह वहां नहीं पहुंची। घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर हरदोई में तैनात सिपाही इंद्रेश मौर्य के नाम की स्कूटी बरामद हुई है। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की इंद्रेश की विमलेश से बात भी हुई थी। प्रथम दृष्टिया 2024 में कोतवाली नगर में सिपाही द्वारा इंद्रेश मौर्य पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया था किंतु बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई। इसके बाद इंद्रेश का तबादला हरदोई हो गया। महिला सिपाही सुल्तानपुर जिले के जैसीपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है। घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। भारी संख्या में लोग जुट गए पर पुलिस ने किसी को घटनास्थल के नजदीक नहीं पहुंचने दिया। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है एवं परिवार को सूचित कर दिया गया है। पता चला है की हरदोई में तैनात इंद्रेश मौर्य 27 जुलाई से अवकाश पर है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

No comments: