गोण्डा - सेंट एम.आर. जयपुरिया स्कूल कानपुर रोड, लखनऊ की देखरेख में आयोजित CBSE क्लस्टर चतुर्थ एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 का आयोजन साईं स्पोर्ट्स स्टेडियम में दिनांक 19 जुलाई से 21 जुलाई तक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। तीन दिवसीय इस भव्य प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में जनपद गोण्डा से सुवन्स मिलेनियम स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए धावक भीमप्रताप गुप्ता ने 400 मीटर एवं 600 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भीमप्रताप की तैयारी विक्रमादित्य सिंह गोंडवी खेल मैदान, गोण्डा में प्रशिक्षकों दीपक पाल एवं शाहीन बेबी के मार्गदर्शन में की गई। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें अब राष्ट्रीय स्तर (नेशनल लेवल) की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिला है। उनके इस उल्लेखनीय योगदान को सम्मानित करने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा दिनांक 31 जुलाई 2025 को पुलिस कार्यालय में उन्हें मेडल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महोदय ने भीमप्रताप की प्रशंसा करते हुए कहा *खेल केवल शारीरिक क्षमता नहीं, बल्कि मानसिक अनुशासन, परिश्रम और आत्मविश्वास का प्रतीक हैं। भीमप्रताप जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी जनपद के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं।* उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस विभाग सदैव खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए तत्पर है, क्योंकि स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ समाज की नींव होता है। सम्मान प्राप्त करने के पश्चात भीमप्रताप ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए न केवल एक उपलब्धि है, बल्कि आगे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरणा भी।
इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधि0/कर्मचारीगण सहित अन्य खेलप्रेमी भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment