Jul 31, 2025

अधिवर्षिता आयु पूर्ण करने वाले 02 उपनिरीक्षक व 01 मुख्य आरक्षी चालक हुए सेवानिवृत्त, किए गए सम्मानित

 

गोण्डा - बुधवार को जनपद गोण्डा पुलिस से 02 उ0नि0 व 01 मुख्य आरक्षी अपनी अधिवर्षिता आयु पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्त हुए। इस दौरान पुलिस लाइन गोण्डा स्थित सभागार कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को शॉल व फूल-माला पहनाकर, छाता व अन्य धार्मिक पुस्तके भेंट करते हुए विदा किया गया। महोदय द्वारा सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों से सेवानिवृत्त होने पर उनके द्वारा पुलिस विभाग को दिये गये योगदान की सराहना की गयी एवं सेवानिवृत्ति उपरांत भी पुलिस विभाग का यथासंभव सहयोग करने की अपेक्षा की गयी तथा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। 
  इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन्स सुश्री शिल्पा वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य कर्मचारीगण एवं सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के परिवारीजन मौजूद रहे।

सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों का विवरण-
01. उ0नि0ना0पु0 चन्द्रिका प्रसाद।
02. उ0नि0ना0पु0 लल्लन प्रसाद
03. मु0आ0 चालक श्याम कुमार।


No comments: