लखनऊ - अलीगढ़ के बरला थानाक्षेत्र अंतर्गत कोठी मोहल्ले में पत्नी द्वारा पति की प्रेमी से हत्या के मामले में नया खुलासा सामने आया है। घर के राशन के लिये पति सुरेश से पत्नी बीना ने रूपये लेकर प्रेमी के दोस्त से 2 हजार रुपए में तमंचा खरीदवाया और तमंचा प्रेमी को देकर पति की हत्या करवा दिया। इसका खुलासा पुलिस की पुलिस पूछताछ में आरोपी पत्नी बीना ने खुद किया। पुलिस आरोपी पत्नी बीना व प्रेमी मनोज को जेल भेजने के बाद अब दोस्त की तलाश में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment