गोण्डा - विकास खंड पण्ड़री कृपाल के सालपुर सेमरा गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति में फर्जीवाड़े का आरोप सामने आया है। विनीता यादव नाम की महिला ने मंडलायुक्त से मिलकर आरोप लगाया कि अर्चना वर्मा ने फर्जी आय प्रमाण पत्र के आधार पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर नियुक्ति प्राप्त की है। शिकायतकर्ता विनीता यादव ने इस संबंध में मंडलायुक्त कार्यालय में शिकायत पत्र प्रस्तुत किया और मांग की कि मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। शिकायत पर गंभीर रुख अपनाते हुए मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने मुख्य विकास अधिकारी गोंडा को स्वयं जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। शिकायत में कहा गया है कि अर्चना वर्मा, निवासी सालपुर सेमरा, ने चयन प्रक्रिया में त्रुटिपूर्ण आय प्रमाण पत्र का उपयोग किया। इसके आधार पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर उनका चयन किया गया, जबकि शासनादेश के मुताबिक दस्तावेजों में गड़बड़ी पाए जाने पर नियुक्ति निरस्त की जानी चाहिए और मेरिट के आधार पर पात्र अभ्यर्थी को अवसर मिलना चाहिए। शिकायतकर्ता विनीता यादव ने पहले 18 मई 2025 को भी लिखित शिकायत की थी, लेकिन पर्याप्त समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने दोबारा मंडलायुक्त से मिलकर शिकायत की। अब पूरे मामले की जांच सीडीओ गोंडा द्वारा की जाएगी।
Jul 30, 2025
फर्जी आय प्रमाण पत्र के सहारे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के चयन का उठा मुद्दा,मंडलायुक्त ने सीडीओ को सौंपी जांच
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment