पशु स्वामी को शीघ्र मिलेगी पशु क्षति सहायता: अखिलेश कुमार सिंह को
बहराइच । उप जिलाधिकारी कैसरगंज अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को तहसील कैसरगंज के ग्राम रेवलिया (पश्चिम पुरवा) में बिजली करंट उतरने से ग्राम रेवलिया निवासी कामता पुत्र गोकुल की दो भैंस व दो पड़िया की मृत्यु करंट लगने से हो गयी है। श्री सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार कैसरगंज द्वारा तत्काल मौके पर जांच की गई। पशुपालन विभाग की टीम द्वारा करंट से मृत्यु पशुओं का पोस्टमार्टम कर दिया गया है। श्री सिंह ने बताया कि पशु स्वामियों को विद्युत विभाग से नियमानुसार पशु क्षति का मुआवज़ा दिलाये जाने हेतु राजस्व व विद्युत विभाग द्वारा ग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment