लखनऊ - महराजगंज से बड़ी खबर सामने आई है,जहां धर्मांतरण के सरगना छांगुर का इंटरनेशनल कनेक्शन की जांच जारी के दौरान लखनऊ की एक पीड़िता ने कई चौकाने वाले खुलासे किये हैं। मामले में एजेंट अब्बू अंसारी और आमिर अंसारी का नाम आया सामने आया है। दोनों पर हिन्दू बनकर लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते का आरोप लगा है। नौतनवां में पुलिस ने अब्बू अरेरा अंसारी की जांच शुरू कर दी है, सूचना मिली है कि अब्बू अरेरा अंसारी के अलीगढ़ में रह रहा है। जांच टीम अब छांगुर का इंटरनेशनल कनेक्शन खंगालने में जुटी हुई है।
Jul 16, 2025
छांगुर बाबा का इंटरनेशनल कनेक्शन, 2लड़कियों ने किए बड़े खुलासे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment