गोण्डा- पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत एवं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में सभी क्षेत्राधिकारीगण एवं थानाध्यक्षों के नेतृत्व में जनपदीय पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा सराहनीय कार्य करते हुये जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे भांग / गांजा की दुकानों पर अवैध गांजा बिक्री की सूचनाओं के आधार पर पूरे जनपद में एक साथ सघन चेकिंग व दबिश अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में दबिश देकर कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से कुल 6.563 किलोग्राम गांजा अवैध गांजा व रू0 5160/- बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद में संबंधित थानों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 10 अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। कार्यवाही का थाना-वार विवरण इस प्रकार है-
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा बड़गांव, महाराजगंज व चुंगी नाका क्षेत्रों में दबिश देकर 03 अभियुक्तों-01. संदीप कुमार शर्मा पुत्र दुर्गविजय शर्मा नि0 लालापुरवा सोंधवा थाना रामनगर जिला बाराबंकी, 02. सत्य नारायण पुत्र रतन लाल नि0 रानीबाजार थाना को0 नगर जनपद गोण्डा, 03. गिरीश शुक्ला पुत्र सूर्यनारायण नि0 पोर्टरगंज पथवलिया थाना को0 नगर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से क्रमशः 01 कि 120 ग्राम, 01 किलो 25 ग्राम, 01 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। थाना धानेपुर पुलिस द्वारा बग्गी रोड बाजार में दबिश देकर 01 अभियुक्त शुभम सिंह पुत्र ओमप्रकाश उर्फ हरिबहादुर सिंह नि0 ग्राम बाल्हाराही थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 01 किग्रा 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। थाना मनकापुर पुलिस द्वारा कस्बा मनकापुर व दतौली में दबिश देकर 03 अभियुक्तों-01. इन्दर चौहान पुत्र अम्बर नि0 थालखुर्द थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर 446 ग्राम अवैध गांजा व 02. अजय कुमार शुक्ला पुत्र रामसेवक शुक्ला नि0 खुदेपुर रानीपुर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा, 03. रवीन्द्र कुमार वर्मा पुत्र रामचरण वर्मा नि0 मलारी थाना को0 देहात जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 264 ग्राम गांजा बरामद किया गया। थाना छपिया द्वारा मसकनवा कस्बे में दबिश देकर 01 अभियुक्त भागीरथी पुत्र सहदेव नि0 ग्राम दीननगर थाना छपिया जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 225 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा गौरा बाजार में दबिश देकर 01 अभियुक्त गौतम नरेश पुत्र स्व0 कोदई नि0 चांदपुर थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 430 ग्राम गांजा बरामद हुआ। थाना तरबगंज पुलिस द्वारा कस्बा तरबगंज में दबिश देकर 01 अभियुक्त अशोक कुमार वर्मा पुत्र राघवराम वर्मा नि0 महादेवा कला थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 193 ग्राम गांजा बरामद हुआ। थाना परसपुर पुलिस द्वारा कस्बा परसपुर में दबिश देकर 01 अभियुक्त दिनेश तिवारी पुत्र बृजमोहन तिवारी नि0 ग्राम बद्दू पुरवा मौजा राजापुर थाना परसपुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 260 ग्राम गांजा व 5160 रू0 बरामद हुआ। इन सभी अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न थानों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा जनपदवासियों से अपील की गई है कि यदि किसी को कहीं भी नशे से जुड़ी अवैध गतिविधि अथवा मादक पदार्थों की बिक्री की जानकारी प्राप्त होती है, तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस अथवा कंट्रोल रूम पर दें। अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी और सूचना देने वालों की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जायेगी।
No comments:
Post a Comment