डॉ. पीयूष प्रताप सिंह "B 2 हॉस्पिटल लखनऊ" ने 15 अगस्त पर देशवासियों को दी शुभकामना

डॉ. पीयूष प्रताप सिंह "B 2 हॉस्पिटल लखनऊ" ने 15 अगस्त पर देशवासियों को दी शुभकामना




























Jun 18, 2025

पत्नी की बेवफाई से सदमे में आए पति की मौत, पत्नी प्रेमी संग फुर्र

लखनऊ - बदायूं के दातागंज क्षेत्र में पत्नी की बेवफाई से सदमे में आए पति की मौत हो गई। दुल्हन ने बड़ा कारनामा किया और ससुरालियों को नशा देकर पत्नी प्रेमी संग भाग गई। आरोप है कि विवाहिता घर से कैश और जेवर लेकर महिला प्रेमी संग फरार हुई। अभी शादी के केवल 18 दिन ही बीते थे, ऐसी स्थिति से पति सदमे में आ गया और उसकी मौत
हो गई। आरोप है कि परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। शादी बाद पति रमेश पंजाब में मजदूरी करने गया था और इधर पत्नी हिमांशी अपने प्रेमी से फोन पर घंटों बात करती थी।

No comments: