गोण्डा - 7 महीने के अबोध बच्चे को जानवर ले जाकर अपना निवाला बना लिया, जिसके बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई। मामला खरगूपुर क्षेत्र से जुड़ा बताया जा रहा है जहां अज्ञात जानवर का लोगों में खौफ है। वन विभाग के मुताबिक हमलावर अज्ञात जानवर सियार था। वन विभाग ने पिंजरे में दो सियारों को पकड़कर बंद कर दिया है। बता दें कि 7 माह के बच्चे को सियार ने घर से उठाकर खा लियाऔर फिर 2 वर्षीय बच्चे पर भी सियार ने हमला किया था, जिसके बाद हरकत में आई वन विभाग की टीम द्वारा ड्रोन की मदद से सियारों को पकड़ा गया।
डॉ. पीयूष प्रताप सिंह "B 2 हॉस्पिटल लखनऊ" ने 15 अगस्त पर देशवासियों को दी शुभकामना
Jun 3, 2025
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment