लखनऊ - बाराबंकी से इस वक्त खबर सामने आई है जहां 1 लाख का इनामी बदमाश ज्ञानचंद्र पासी मुठभेड़ में घायल हो गया। जिले के रामनगर थानाक्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़ हुई,मिली जानकारी के मुताबिक यूपी एसटीएफ की शातिर बदमाश ज्ञानचंद्र से मुठभेड़ हो गई। एसटीएफ की गोली लगने से 1 लाख का इनामिया बदमाश घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक खुद को पुलिस की घेराबंदी में देख कर बदमाश ज्ञानचंद पासी ने भी पुलिस टीम गोली चलाई दी । घायल अवस्था में अपराधी को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है ज्ञानचंद को पुलिस लंबे अरसे से तलाश कर रही थी । ज्ञानचंद मूल रूप से गोण्डा के परसपुर थानाक्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment