May 19, 2025

भारतीय सेना का गौरव उत्सव, विधायकने किया नेतृत्व

 


करनैलगंज/गोण्डा - सोमवार को करनैलगंज विधायक अजय सिंह की अगुवाई में भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम को नमन करते हुए सेना के सम्मान में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। भारतीय सेना के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा भारत माता के जयकारे के साथ नगर के  स्टेशन रोड स्थित कन्हैया लाल इण्टर कॉलेज से शुरू हुई, जो गुड़ाही बाजार से घंटाघर चौराहा पहुंचकर समाप्त हुई। शौर्य पराक्रम के उत्साह उत्सव में स्कूली छात्राओं की सहभागिता दिखी। इस दौरान नगर चेयरमैन प्रतिनिधि रामजीलाल मोदनवाल, के एल वर्मा, मोहित पाण्डेय, बबलू सिंह, सूरज सिंह, सुरेश वर्मा, हितेश सिंह, यावर हुसैन मुन्ना, दिनेश कुमार सिंह रामतेज गौतम तथा पिंकू सिंह सहित सैकड़ों लोगों की शामिल रहे।

No comments: