May 17, 2025

सरयू पुल पर जाम के कारण सरयू डिग्री कॉलेज की तरफ मुड़ने लगी बसें

करनैलगंज/गोण्डा - कटरा घाट स्थित सरयू पुल पर एक बार भारी जाम लग गया,जिससे भीषण गर्मी में यात्रियों को परेशान होना पड़ा, अपने जीर्णोद्धार की राह ताक रहा सरयू पुल खामियों को लेकर अक्सर चर्चा में रहा है, कई बार पुल में दरार आने से आवागमन प्रभावित हुआ तो महीनों लोग परेशान हुए, इस दौरान दूसरे रास्तों से होकर सरकारी और प्राइवेट वाहन लखनऊ आ - जा रहे थे। जब जब सरयू पुल पर समस्या आई तब तब आम यात्रियों के साथ ही साथ नौकरी पेशा लोगों और व्यवसायियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सरयू पुल के समानांतर नए पुल निर्माण की बात सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोण्डा आगमन पर उनके सामने रखी गई,लेकिन परिणाम ढाक के तीन पात रहा। शनिवार को करनैलगंज क्षेत्र अन्तर्गत सरयू पुल पर एक फिर यात्रियों को उस वक्त परेशान होना पड़ा कोई वाहन पुल की ढलान पर खराब होने की वजह से खड़ा हो गया। पुल पर गलत तरीके वाहन के खराब होकर फंस जाने के कारण पुल के दोनों तरफ वाहनों का भारी जाम लग गया और भीषण तपिश से लोग परेशान हुए। देर तक जाम न हटने पर लखनऊ की तरफ जाने वाली सरकारी बसें और तमाम प्राइवेट वाहन सरयू पुल की तरफ न जाकर करनैलगंज के मौर्य नगर चौराहे से सरयू डिग्री कॉलेज वाली रोड की तरफ मुड़ने लगे।

No comments: