करनैलगंज/गोण्डा - करनैलगंज कोतवाली में लम्बे अरसे से पैर जमाए और कई आरोपों से घिरे कोतवाल श्रीधर पाठक की कार्यशैली से नाराज होकर अन्ततः लाइन हाजिर करने के लिए आई जी ने फरमान सुना दिया। बता दें कि कोतवाल श्रीधर पाठक का कार्यकाल अपराध से युक्त रहा। इनके कार्यकाल में मोटरसाइकिल चोरी, राहजनी और छिनैती की घटनाएं सामने आई, कुछ मामलों में एफआईआर दर्ज हुआ तो कुछ मामले दब गए। कारण जो भी हो लेकिन बैठक में आई जी द्वारा कोतवाल श्रीधर पाठक को लाइन हाजिर करने की बात कही गई।
No comments:
Post a Comment