May 22, 2025

छपिया में मलबे में दब कर 3 मौतों का मामला, जांच में उठे कई सवाल

गोण्डा - छपिया के पिपरामाहिम में मिट्टी के मलबे में दबा कर हुई 3 मौतों के मामले नया मोड आ गया है, प्रशासन की जांच ने कई सवाल खड़ा कर दिए हैं। जेसीबी से खुदाई के दौरान मिट्टी दरकने से मिट्टी में दबकर बच्चे सहित 3 लोगों की मौत हो गई थी। घटना की सूचना पर पहुंचे प्रशासन की जांच ने कई सवालों को जन्म दे दिया, पहला सवाल यह उठता है कि आखिर किसके इशारे पर रात में खुदाई हो रही थी  ?, दूसरा जेसीबी से खुदाई का परमिशन किसने दिया?,
तीसरा मजार के गेट निर्माण की आखिर इतनी जल्दी क्या थी?, चौथा सवाल रात में काम के समय इतने लोग कहां से आए? पुलिस प्रशासन की जांच में ऐसे कई सवाल उभर कर सामने आ रहे हैं। मामले में क्षेत्रीय विधायक ने भी हादसे पर सवाल उठाते हुए पूरे मामले की जांच के साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की मांग उठाई है।

No comments: