May 19, 2025

दरगाह से जियारत कर लौट रहे जायरीनों का वाहन खाई में पलटा,1 की मौत,6 गंभीर

 




बहराइच - दरगाह जियारत कर लौट रहे जायरीनों का वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया जिसमें एक जायरीन की मौत हो गई तो वहीं आधा दर्जन जायरीन गंभीर रूप से घायल हो गए। मिल रही जानकारी के मुताबिक दुर्घटना पयागपुर - गोण्डा हाइवे पर उस वक्त हुई जब कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, हादसे के समय कार में 7 जायरीन बैठे हुए थे। हादसे में 1 जायरीन की मौत हो गई जबकि 6 जायरीन गंभीर घायल हो गए । हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलाें को अस्पताल भेजवाया तथा अन्य विधिक कार्यवाही शुरू कर दी।


No comments: