Apr 23, 2025

थाना को0 नगर पुलिस द्वारा नशीली गोलियों के साथ अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी  मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय के कुशल नेतृत्व में थाना को0 नगर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान उतरौला रोड़ सोनीगुमती रेलवे क्रासिंग के पास से अभियुक्त जमील अहमद पुत्र यूसुफ निवासी ग्राम तिवारी पुरवा, खोरहंसा थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 130 टेबलेट अल्प्राजोलम (नशीली गोलियां) बरामद किया गया। 
 
घटना का संक्षिप्त विवरण-
आज दिनांक 23.04.2025 को थाना को0 नगर के उ0नि0 प्रदीप कुमार गंगवार मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे । उतरौला रोड़ सोनीगुमती रेलवे क्रासिंग के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त जमील अहमद पुत्र यूसुफ निवासी ग्राम तिवारी पुरवा, खोरहंसा थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 130 टेबलेट अल्प्राजोलम (नशीली गोलियां) बरामद किया गया। थाना स्थानीय पर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-310/2025, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त-
01. जमील अहमद पुत्र यूसुफ निवासी ग्राम तिवारी पुरवा, खोरहंसा थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-310/2025, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना को0 नगर जनपद गोण्डा ।

बरामदगी-
01. 130 टेबलेट अल्प्राजोलम (नशीली गोलियां)

गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. उ0नि0 प्रदीप कुमार गंगवार
02. हे0का0 दिलीप कुमार तिवारी
03. का0 राजेश कुमार जायसवाल 

No comments: